बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर में नदी में डूबे दो युवकों का शव एसडीआरएफ की टीम ने किया बरामद, परिजनों में मचा कोहराम

मुजफ्फरपुर में नदी में डूबे दो युवकों का शव एसडीआरएफ की टीम ने किया बरामद, परिजनों में मचा कोहराम

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र में जन्माष्टमी के मूर्ति विसर्जन के दौरान दो युवक नदी के गहरे पानी में डूब गए थे। अब एसडीआरएफ की टीम ने नदी में डूबे दोनों युवकों के डेड बॉडी को बरामद कर लिया है। जिसके बाद परिजनों के बीच चीख पुकार मच गई है। बताते चले कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के रामनगर का है। जहां रविवार की शाम जन्माष्टमी मनाये जाने के बाद कुछ लोग मूर्ति विसर्जन करने लखनदेई नदी में गए थे।

मूर्ति विसर्जन के दौरान दो युवक लखनदेई नदी के गहरे पानी में चले गए। जब तक लोग कुछ समझ पाते। तब तक दोनो युवक लखनदेई नदी में डूब चुके थे। इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद डूबे दोनों युवकों की तलाश स्थानीय लोगों द्वारा किया गया। लेकीन दोनो युवकों का पता नहीं चल पाया है। वहीं सूचना पर पहुंचीं औराई थाना की पुलिस स्थानीय लोगों के सहयोग से लखनदेई नदी में डूबे दोनों युवकों की तलाश में जुटी। लेकीन दोनो युवकों का कुछ पता नहीं चल पाया था। 

हालाँकि आज अहले सुबह मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची और कई घंटों के मशक्कत के बाद दोनो युवकों के डेड बॉडी को बरामद कर लिया गया है। एसडीआरएफ द्वारा बरामद दोनो युवकों के डेड बॉडी की पहचान रामनगरा गांव निवासी सत्यनारायण सिंह और राममनोहर सिंह के 17 वर्षीय पुत्र पंकेश कुमार और अंशु कुमार के रूप में हुई है। 

SDRF के हवलदार मनोज कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि औराई थाना क्षेत्र के रामनगर में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो युवक लखनदेई नदी में डूब गए हैं। जिसके बाद आज मौके पर पहुंच कई घंटों के मशक्कत के बाद नदी में डूबे दोनों युवकों के डेड बॉडी को बरामद कर लिया गया है। वही स्थानीय ग्रामीण रामेश्वर सहनी ने बताया कि एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों डेड बॉडी को बरामद कर लिया गया है। इधर, पुलिस दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजने की तैयारी में जुट गई है।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks