विपक्षी इंडिया महागठबंधन में सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों के नाम इस तारिख को होंगे तय, दिल्ली में होगी समन्वय समिति की बैठक

विपक्षी इंडिया महागठबंधन में सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों के नाम इस तारिख को होंगे तय, दिल्ली में होगी समन्वय समिति की बैठक

इंडिया महागठबंधन की मुम्बई बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत हुई थी. समन्वय समिति बनाई गई थी . इस दिशा में समिति के नेता लगातार बातचीत कर रहे थे. अब इंडिया महागठबंधन में सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों का चयन जल्दी हीं होने की उम्मीद है. इंडिया महागठबंधन में 12 और 13 सितंबर से सीट शेयरिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस बात की जानकारी देते हुए राजद सुप्रीमो  लालू प्रसाद यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन जल्द चुनावी मैदान में कूदने वाला है, अब उम्मीदवारों का चयन करने का काम शुरू किया जाएगा. बता दें झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने राजद सुप्रीमो लालू  और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पहुंचीं थीं. पूजा के बाद लालू ने कहा कि 28 दलों के इंडिया गठबंधन में इसके लिए कमेटी का गठन हो चुका है.

12 से 14 सितंबर तक इंडिया महागठबंधन की महत्वपूर्ण बैठक

 बता दें कि दिल्ली में 12 से 14 सितंबर तक इंडिया महागठबंधन की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है और 13 सितंबर को को-ऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक होगी. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मौजूद होंगे.बता दें मुम्बई बैठक में तय हो गया था कि समन्वय समिति ही इंडिया महागठबंधन की सबसे बड़ी इकाई के रूप में काम करेगी. इस कमेटी में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी, द्रमुक नेता टीआर बालू,आप सांसद राघव चड्ढा, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह, शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत,सपा सांसद जावेद अली खान ,भाकपा के डी. राजा, नेकां के उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की महबूबा मुफ्ती शामिल हैं

राजद सुप्रीमो का पीएम मोदी पर संविधान बेचने का आरोप

देवघर में पूजा के बाद राजद सुप्रीमो ने पीएम मोदी पर करारा हमला करते हुए कहा कि बाबा बैद्यनाथ से इतनी ताकत मांगी कि एनडीए को सत्ता से उखाड़ कर फेंक सकें. लालू प्रसाद ने कहा कि चुनाव नजदीक आते हीं  पीएम मोदी जनता को छलने के प्रयास में जुट गए हैं, लेकिन कर्नाटक में नरेंद्र मोदी का बजरंगबली का नारा काम नहीं आया, देश में महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है. राजद सुप्रीमो ने केंद्र सरकार पर बाबा साहेब के संविधान को बेच देने का आरोप लगाया.

बता दें मंदिर में पूजा अर्चना के लिए लालू प्रसाद के साथ राबड़ी देवी भी पहुंची थी. लेकिन मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं और आरजेडी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के कारण लालू प्रसाद को थोड़ी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा.बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान राज्य के कृषि मंत्री बादल भी लालू प्रसाद के साथ मंदिर पहुंचे. लालू प्रसाद ने फौजदारी बाबा बासुकीनाथ धाम में राबड़ी देवी के साथ जलाभिषेक कर समाज में सुख-समृद्धि की कामना की. इससे पहले लालू प्रसाद ने देवघर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश से हर हाल में भाजपा को हटाना है. उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में इंडिया महागठबंधन को सफलता मिलेगी.

Find Us on Facebook

Trending News