बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कांग्रेस ने राजद के सामने टेके घुटने, इंडी गठबंधन में आज होगा सीटों का बंटवारा, फंसा पेंच सुलझा

कांग्रेस ने राजद के सामने टेके घुटने, इंडी गठबंधन में आज होगा सीटों का बंटवारा, फंसा पेंच सुलझा

पटना- लोकसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन का नामांकन हो चुका है. एनडीए और राजद के प्रत्याशियों ने पर्चा भर दिया है. लेकिन अभी तक बिहार में इंडी गठबंधन में सीट शेयरिंग का मुद्दा अभी तक लटका हुआ है. हालांकि बताया जा रहा है कि आज इसकी औपचारिक घो,मा हो जाएगी. राजद और कांग्रेस के नेताओं के बीच दिल्ली में दो दौर की बातचीत में सीट बटवारे पर बात बन गई है. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह औ राजद से सांसद मनोज झा, भोला यादव और आलोक मेहता शामिल रहे. 

पप्पू यादव को नहीं मिली पूर्णिया सीट  

बता दें कि सीट शेयरिंग से पहले ही राजद ने कई सीटों पर अपने उप्रत्याशी खड़े कर दिए हैं. सबसे ज्यादा विवाद पूर्णिया लोकसभा सीट को लेकर था. जिसपर कांग्रेस के पप्पू यादव लगातार दावा ठोक रहे हैं. यह सीट राजद के खाते में चली गई है. यहां से जदयू से राजद में आई बीमा भारती को आरजेडी ने प्रत्याशी बनाया है.

सीट शेयरिंग पर बनी सहमति

दिल्ली में हुई कांग्र राद की बैठक में बिहार में  इंडी गठबंधन में सीट शेयरिंग पर सहमति बन गई है. शुक्रवार यानी आज राजद  प्रदेश कार्यालय में इंडी गठबंधन दल के नेताओं का साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर बारह बजे होने की सूचना है. 

बंटवारे की औपचारिक घोषणा आज

प्रेस कॉन्फ्रेंस  में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, वाम दल के नेता उपस्थित रहेगे. इंडी गठबंध में शामिल राजद, कांग्रेस, सीपीआई-माले, सीपीआई और सीपीएम के बीच सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा आज होगी.

राजद 26 सीटों पर ठोकेंगी ताल

सूत्रों से मिली जानकारी जानकारी के अनुसार राज 26 सीट यानी अररिया, बांका,बक्सर, गया, गोपालगंज, हाजीपुर, जहानाबाद, जमुई, झंझारपुर, मधेपुरा, महाराजगंज, नवादा, पाटलिपुत्र, उजियारपुर,सारण,पूर्णिया, शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, सिवान, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, मुंगेर, वाल्मीकीनगर, औरंगाबाद पर चुनाव लड़ेगी.

कांग्रेस के खाते में नौ सीट

 कांग्रेस 9  सीट यानी -कटिहार, किशनगंज, पटना साहिब, सासाराम, भागलपुर, बेतिया, मुजफ्फरपुर, सुपौल, समस्तीपुर लोकसभा सीट पर ताल ठोकेगी. 

सीपीआई एमएल को तीन सीट

सीपीआई एमएल काराकाट, आरा, नालंदा में एनडीए को चुनौती देगी 

सीपीआई -सीपीएम को एक सीट

सीपीआई के खाते में बेगूसराय लोकसभा सीट गई है तो  सीपीएम को खगड़िया सीट दी गई है. 

यानी वाम दलों को पांच सीट बंटवारे में मिला है. इसकी औपचारिक घोषणा आज राजद कार्यालय में पीसी कर दिया जाएगा.


Suggested News