बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

हेमन ट्रॉफी के लिए पटना जिला का सेलेक्शन ट्रायल 11 फरवरी को, प्लेयर्स की लिस्ट जारी

हेमन ट्रॉफी के लिए पटना जिला का सेलेक्शन ट्रायल 11 फरवरी को, प्लेयर्स की लिस्ट जारी

PATNA: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित होनी वाली हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पटना जिला टीम के सेलेक्शन ट्रायल आगामी 11 फरवरी को शाखा मैदान में आयोजित किया जायेगा। यह फैसला बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पटना जिला में क्रिकेट संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति की बैठक में लिया गया। 

बैठक के बारे में जानकारी देते हुए सदस्य रहबर आबदीन ने बताया कि इस सेलेक्शन ट्रायल के लिए प्लेयरों का लिस्ट भी जारी की गई है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को लीग के आयोजन समिति के प्रभारी धनंजय कुमार को रिपोर्ट करना होगा। सेलेक्शन के लिए सीनियर पुरुष सेलेक्शन कमेटी की भी घोषणा कर दी गई है जिसके चेयरमैन सूरज नारायण लाल होंगे जबकि शाहिन अख्तर और अभिमन्यु सदस्य होंगे। सदस्य रहबर आबदीन ने खिलाड़ियों व क्लब के पदाधिकारियों से अपील कि आप किसी भ्रम में न आयें। उन्होंने कहा कि पटना में क्रिकेट संचालन के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा तदर्थ समिति को जिम्मा सौंपा गया जो बेहतर तरीके से अपना काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी खिलाड़ी नियम के विरुद्ध कार्य करेंगे तो उनपर तदर्थ समिति को कार्रवाई के लिए बाध्य होना पड़ेगा। 

सेलेक्टेड प्लेयरों का लिस्ट 

बैटर : शशीम राठौर (पेसू),बाबुल कुमार (पेसू), इंद्रजीत कुमार (आरबीएनवाईएसी), कुमार रजनीश (जीएसी), पीयूष कुमार सिंह (पेसू), आशीष कुमार (वाईएमसीसी), राजीव कुमार (आरबीएनवाईएसी), अमन राज (राइजिंग स्टार), हर्ष राज (जीएसी), विकास कुमार (पंचशील), अभिषेक कुमार (पंचशील), गुलशन कुमार (राइजिंग स्टार), शुभम कुमार (अधिकारी इलेवन), दीपक कुमार (पीएसी), विराट पांडेय (वाईएमसीसी), अनिमेष कुमार (राइजिंग स्टार), विनय कुमार (ईआरसीसी), रिषभ भारद्वाज (मूनलाइट), विनीत सिंह (जीएसी), सूर्य प्रकाश (सिविल ऑडिट, ऑलराउंडर), शफी अहमद (अदालत गंज), सचिन पटेल (रेलवे), कुमार मृदुल। 

ऑल राउंडर : आकाश राज (अधिकारी इलेवन), श्लोक (आरबीएनवाईएसी), रिषभ राकेश (बीएसईबी), रंजन कुमार (अदालतगंज), रोहित राज (ईआरसीसी), प्रकाश बाबू। विकेटकीपर : बलजीत सिंह बिहारी (अमर सीसी), विश्वनाथ (ईआरसीसी), अमित कुमार (वाईएमसीसी), सोनू कुमार (राइजिंग स्टार), यशस्वी शुक्ला (बीएसईबी), आशुतोष कुमार (ईआरसीसी)। 

लेफ्ट आर्म बॉलर : शशि आनंद (जीएसी), राहुल राठौर (पेसू), अभिनव सिंह (राइजिंग स्टार), मुकेश शर्मा (बीएसईबी), मोहम्मद रफी (सिविल ऑडिट). ऑफ स्पिनर : सूरज कश्यप (वाईएमसीसी), राकिब अदनान (आरबीएनवाईएसी), ध्रुव (अधिकारी इलेवन), मो याकूब (वाईएमसीसी). राइट आर्म लगे स्पिनर : समर कादरी (जीएसी), आदित्य कुमार (पंचशील), राधेश्याम (बाटा सीसी), शुभम तिवारी (सचिवालय)

फास्ट बॉलर : विवेक कुमार (जीएसी), बॉबी यादव (अधिकारी इलेवन), अमन आनंद (आरबीएनवाईएसी), रुपेश कुमार (आरबीएनवाईएसी), उत्तम कुमार ‌(पंचशील), आदित्य प्रकाश (सचिवालय), सुल्तान (पंचशील), अभिषेक कुमार सिंह (ईआरसीसी), अभिजीत साकेत, मलय राज,फजल करीम (राइजिंग स्टार), उज्जवल कुमार (राइजिंग स्टार), पवन कुमार (पेसू), आदित्य चौहान (ईआरसीसी)।

Suggested News