शव मिलने से सनसनी, सुबह ऑफिस आए सचिवालय सहायक की दोपहर में मिली लाश

पटना. सुबह कार्यालय पहुंचा कर्मी का बुधवार दोपहर में मृत मिलने से सनसनी फ़ैल गई. पटना के पुराना सचिवालय में संदिग्ध हालत में शव मिलने से हड़कंप मच गया है. मृतक की पहचान सचिवालय सहायक मो इजाज हैदर की के रूप में हुई है जिसकी संदिग्ध हालत में लाश मिली.
इजाज हैदर सचिवालय सहायक के पद पर है तैनात है. उसका शव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के पास मिला. वह सामान्य प्रशासन के सेक्शन एक में पोस्टिंग है. कहा जा रहा है कि सुबह हाजिरी बनाने के बाद वह कार्यालय से निकले थे. दोपहर में लोगों ने उनका शव देखा. बाद जब उनकी पहचान हुई तो हर कोई हैरान रह गया.
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि हैदर की मौत कैसे हुई.