नालंदा के सोहसराय थाना इलाके के पंचाने नदी के किनारे युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई . मृतक के परिजन हत्या कर शव को फेंके जाने का आरोप लगा रहे हैं. मृतक की पहचान सोहसराय थाना इलाके के बीच बाजार निवासी स्व दिलीप साव के 19 वर्षीय पुत्र कारू कुमार है .
परिजन ने बताया कि युवक सोमवार की शाम घर से निकला था उसके बाद वापस नहीं लौटा .बुधवार की सुबह जब लोगों की नजर लाश पर पड़ी तब मामले का खुलासा हुआ .
सूचना मिलते ही सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है . थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा. यूडी केश दर्ज किया गया है .
रिपोर्ट- राज