कैमूर में एसिड से जली महिला की लाश मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

KAIMUR : बिहार के कैमूर जिला के मोहनिया थाना क्षेत्र के अंवारी गांव के सिवान में एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है। तेजाब के कारण महिला का पूरा चेहरा और शरीर का कई हिस्सा जला हुआ है। तेज़ाब से जला शव स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। सूचना पर पहुँची पूलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटनास्थल पर पहुँचे मोहनिया थाना के एसआइ विनय कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि अवांरी गांव के सिवान में एक महिला का शव फेंका हुआ है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची तो शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा करते हुए उसे भभुआ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि शव को देख कर प्रथन दृष्टि से लगता है कि महिला के ऊपर एसिड का अटैक किया गया है। एसिड पड़ने के वजह से महिला का सारा शरीर और चेहरा बुरी तरह से जल गया है। जिसके कारण महिला की पहचान करने में काफी परेशानिया हो रही है। फिलहाल अभी तक महिला का पहचान नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर कार्यवाई में जुटी हुई है।
कैमूर से देवब्रत की रिपोर्ट