भागलपुर में अधजली लाश मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

BHAGALPUR : दीपप्रभा सिनेमा से सटे नीचे की ओर मानिक सरकार घाट के किनारे शव मिलने से सनसनी मच गयी। बताया जा रहा है की आज तड़के सुबह लोग जब टहलने के लिए निकले तो लोगों को काफी बदबू आ रही थी। इस बीच वहां किसी व्यक्ति की नजर नदी के किनारे एक अधजली लाश पर पड़ी। 

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है की एक दो लाश और भी आगे बहकर गई है। लेकिन कुछ कंफर्म नहीं हो पाया है। हालाँकि वहां के कुछ लोगों ने आदमपुर थाना को शव मिलने की सूचना दिया। लेकिन यह क्षेत्र नाथनगर थाना क्षेत्र में पड़ता था। 

कुछ देर बाद मौके पर नाथनगर एवं आदमपुर थाना की पुलिस पहुंचकर इस लावारिस लाश का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस लाश की शिनाख्त में जुट गई है। हालाँकि काफी पूछताछ के बाद भी शव की पहचान नहीं की जा सकी है। पुलिस ने इसके लिए आसपास के लोगों से भी पूछताछ की है। 

भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट