बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर में गिरा सरकारी स्कूल का जर्जर छत, बाल बाल बच्चे स्कूली बच्चे

मुजफ्फरपुर में गिरा सरकारी स्कूल का जर्जर छत, बाल बाल बच्चे स्कूली बच्चे

MUZAFFARPUR : जिले के मोतीपुर में आज बड़ा हादसा टल गया. जहाँ उत्क्रमित विद्यालय मोतीपुर सरकारी विद्यालय का छत गिर गया. जिससे कई छात्र जख्मी हो गए. घटना आज दोपहर की बताई जा रही है. हालाँकि गनीमत यह थी कि कोई भी छात्र गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. लेकिन इस घटना ने स्कूल प्रशासन पर बहुत बड़ा सवाल उठा दिया है कि छोटे बच्चे अगर मौत के साए में पढ़ाई करेंगे तो इसका जिम्मेवार कौन होगा? 

पूछने पर स्थानीय लोगों ने बताया की बरसात में स्कूल का छत गिरते रहता है. जिससे यहां पढ़ाने वाले शिक्षक और छात्र अक्सर घायल होते रहते हैं. फिर भी वरीय अधिकारियों के द्वारा इसकी कोई भी सुध नहीं ली जाती है. शिक्षा विभाग के द्वारा की जा रही यह लापरवाही कहीं ना कहीं भविष्य में बहुत महंगी पड़ सकती है. 

देश का भविष्य कहे जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे किस तरह से अपनी शैक्षणिक आकांक्षाओं को पूर्ण कर पाएंगे और अपने माता-पिता के सपनों को साकार कर पाएंगे यह देखना महत्वपूर्ण होगा. हालाँकि बच्चों के सुरक्षित रहने से अभिभावकों ने राहत की साँस ली है. 

मुजफ्फरपुर से गोविन्द की रिपोर्ट 

Suggested News