कांग्रेस नेता के पीएम मोदी पर दिए बयान पर शाहनवाज हुसैन ने किया पलटवार, कहा सेना का अपमान करनेवालों का जनता देगी जवाब

कांग्रेस नेता के पीएम मोदी पर दिए बयान पर शाहनवाज हुसैन ने किया पलटवार, कहा सेना का अपमान करनेवालों का जनता देगी जवाब

BHAGALPUR : कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया गया है। जिसमें पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की हत्या करवाने का आरोप सहित इस बार फिर से चुनाव के पहले सैनिकों की हत्या करवाने और देश में दंगा करवाने का आरोप लगाया है। 

कांग्रेस नेता के इस बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे जहां प्रधानमंत्री के खिलाफ विषैली भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, उसी प्रकार पूरी कांग्रेस पार्टी के लोग प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। 

शाहनवाज हुसैन ने कहा की इसका जवाब कर्नाटक के चुनाव में जनता देगी। उन्होंने कहा कि जो भी प्रधानमंत्री का अपमान करेगा और देश की सेना का अपमान करेगा उसका जवाब देश की जनता देगी।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News