पटना पुलिस को मिली सफलता, अर्ध निर्मित घर से शराब की बड़ी खेप बरामद

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव की समाप्ति के बाद एक बार फिर पुलिस शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने में पूरी मुस्तैदी से जुट गई है. ऐसे में रविवार को मसौढ़ी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए शराब की एक बड़ी खेप बरामद किया है. 

थानाध्यक्ष रंजीत रजक ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के रामनगर मुहल्ले में एक अर्धनिर्मित मकान के बाथरूम के टंकी में शराब माफियाओं ने शराब की एक बड़ी खेप छुपा कर रखी है. ऐसे में सूचना वाले स्थान पर तुरंत छापेमारी करते हुए पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप को बरामद किया है.

मिली जानकारी के अनुसार लगभग 375 एमएल की 20 कार्टून शराब पुलिस ने बरामद की गई है. छापेमारी दस्ते का नेतृत्व थानाध्यक्ष मसौढ़ी रंजीत कुमार रजक खुद कर रहे थे. फिलहाल पुलिस मद्य निषेध कानून के तहत कार्रवाई करने में जुट गई है. उधर पुलिस ये पता लगाने में जुट गई है कि मकान किसका है और अर्ध निर्मित मकान में शराब की इतनी बड़ी खेप कहां से आई. पुलिस की माने तो जब्त शराब की कीमत लगभग डेढ़ लाख के करीब है.

पटना ग्रामीण से सुजीत कुमार की रिपोर्ट