बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पेट्रोल डीजल की महंगाई के खिलाफ शरद यादव का राजभवन मार्च, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पेट्रोल डीजल की महंगाई के खिलाफ शरद यादव का राजभवन मार्च, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

PATNA : शरद यादव सोमवार को पेट्रोलियम पदार्थों की लगातार बढ़ रही कीमतों के खिलाफ पटना की सड़कों पर उतरे।  लोकतांत्रिक जनता दल द्वारा राजभवन मार्च का उन्होंने नेतृत्व किया । गांधी मैदान के पास कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोक-झोंक भी हुई। उग्र हो रहे शरद समर्थकों पर पुलिस ने हल्का लाठी चार्ज भी किया। मार्च में बड़ी संख्या में लोग साइकिल, टमटम और बैलगाडिय़ों पर मौजूद थे। 

SHARAD-YADAV-RAJ-BHAVAN-MARCH-AGAINST-INFLATION-OF-PETROL-DIESEL-POLICE-LATHI-CHARGE1.jpg

मार्च में केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। आम लोगों को महंगाई से निजात दिलाने की मांग सरकार से की गई। शरद यादव ने कहा कि लोकतांत्रिक जनता दल आने वाले दिनों में केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ सघन अभियान चलाएगा। जनता केन्द्र और राज्य सरकार से नाराज है।

SHARAD-YADAV-RAJ-BHAVAN-MARCH-AGAINST-INFLATION-OF-PETROL-DIESEL-POLICE-LATHI-CHARGE2.jpg

 मार्च में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व मंत्री रमई राम और पूर्व सांसद अर्जुन राय सहित शरद यादव के अनेक सहयोगी मौजूद थे।  

Suggested News