शशि अनुग्रह नारायण हो सकते हैं बिहार के नये महाधिवक्ता, मंत्रिमंडल विस्तार से पहले चर्चा शुरू
 
                    पटना. बिहार में महागठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के साथ महाधिवक्ता बदलने की भी चर्चा चल रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शशि अनुग्रह नारायण बिहार के नये महाधिवक्ता बनाए जा सकते हैं। शशि अनुग्रह नारायण पहले भी राज्य के महाधिवक्ता रह चुके हैं। वर्तमान में ललित किशोर महाधिवक्ता हैं। इनकी नियुक्ति जुलाई 2017 में हुई थी।
बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद न केवल मंत्रिमंडल बल्कि, अन्य जगहों पर भी बदलाव देखने को मिल रहा है। इस कड़ी में अनुसार शशि अनुग्रह नारायण राज्य के नए महाधिवक्ता बनाए जाने की चर्चा चल रही है। शशि अनुग्रह नारायण जनवरी 1998 से 2005 तक महाधिवक्ता रह चुक हैं। वे सबसे कम उम्र में इस पद पर नियुक्त होने वाले महाअधिवक्त रह चुके हैं। 1998 में जब उन्होंने इस पद को संभाला था, तब उनकी उम्र 48 साल की थी।
जानकारी के अनुसार पिछले कई मामलों में सरकार को कोर्ट में फजीहत उठानी पड़ी थी, हाईकोर्ट की तरफ से फटकार भी पड़ चुकी थी। इसके बाद से यह माना जा रहा था कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद महाधिवक्ता के पद पर भी बदलाव किया जा सकता है।
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                    