परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने संभाला कार्यभार, प्रधान सचिव संजय अग्रवाल ने फूल देकर किया स्वागत

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव के बाद नई सरकार का गठन कर लिया गया है. नीतीश कुमार ने कल सातवीं बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. उनके साथ 14 अन्य विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. आज उन मंत्रियों के उनके विभागों की जिम्मेवारी सौंप दी गयी है.
आज कई मंत्रियों ने अपना कार्यभार संभाल लिया है. इसी सिलसिले में बिहार सरकार की नई परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने मंगलवार को अपना कार्यभार संभाला. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने मंत्री को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.
वहीँ परिवहन सचिव ने विभाग के सभी पदाधिकारियों से उनका परिचय कराया और साथ ही विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों से मंत्री को अवगत कराया. इस मौके पर संयुक्त सचिव पंकज कुमार, उपसचिव शैलेंद्र नाथ, विशेष कार्य पदाधिकारी आजीव वत्सराज सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
पटना से विवेकानंद की रिपोर्ट