JEE Mains 2023 में शिवाय एकेडमी का परचम, 52 विद्यार्थियों ने 97 परसेंटाइल से ज्यादा किया स्कोर

JEE Mains 2023 में शिवाय एकेडमी का परचम, 52 विद्यार्थियों ने 97  परसेंटाइल से ज्यादा किया स्कोर

PATNA: JEE-Mains-2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। हर साल की तरह इस साल भी शिवाय एकेडमी ने JME- mains रिजल्ट में बाजी मार ली है। संस्थान से टोल टोटल 52 ज्यादा विद्यार्थियों ने 97 परसेंटाइल से ज्यादा स्कोर किया है। 

पुलकित ने जहाँ 99.78 परसेंटाइल स्कोर किया है। वहीं अवंत ने 99.78 परसेंटाइल स्कोर किया है। लड़कियों में निकिता सिंह ने 99.31 परसेंटाइल स्कोर किया है। संस्थान से कुल 12 विद्यार्थियों ने 99 percentile से ज्यादा का स्कोर किया है। 

इस मौके में पे संस्थान के संचालक IITian L.B. mishra ने सफल विद्यार्थियों को JEE - Advanced के लिये ढेर सारी शुभकामनायें दी और विद्यार्थियों की सफलता पर खुशी जाहिर की। ल.बी मिश्रा ने बताया कि अब शिवाय एकेडमी का ब्रान्च पटना के अब बाद गया में भी खुल गया है जिससे अब गया के बच्चों को भी  JEE /NEET की तैयारी के लिए गया से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी 

ल.बी मिश्रा ने बताया कि शिवाय एकेडमी के सभी ब्रान्चेज (पटना, गया) 11 मई से नया बैच शुरूकर रही है। 

Find Us on Facebook

Trending News