शिक्षा मंत्री के बयान पर शिवहर सांसद का बड़ा हमला, कहा चरवाहा विद्यालय के छात्र से कोई क्या उम्मीद कर सकता है

SHEOHAR : सामाजिकता अधिकारिता शिविर में 427 दिव्यांग जनों को बीच शिवहर में सहायक उपकरण का वितरण करने पहुँची शिवहर सांसद रमा देवी ने बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर पर बड़ा हमला बोला है।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चरवाहा विद्यालय के छात्र से कोई क्या उम्मीद रख सकता है। उस पार्टी के नेता तो चरवाहा विद्यालय में शिक्षा पाए हुए हैं। जिसमें सिर्फ भैस चराना और डंडा भाजना ही काम है। वो तो रामचरितमानस पर इस तरह का बयान देगा ही।
इस दौरान सांसद रमा देवी ने सामाजिक अधिकारिता शिविर में 427 दिव्यांगजनो लाभार्थियों हेतु लगभग 36 लाख 84 हजार रुपया के 757 सहायक उपकरणों का वितरण किया गया है।
मौके पर बेलसंड विधायक संजय कुमार गुप्ता, जिला परिषद चेयरमैन विजय कुमार सिंह उर्फ छोटा विजय, जिला परिषद उपाध्यक्ष पार्वती देवी, लोजपा जिलाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय, पूर्व प्रत्यशी राधाकांत गुप्ता, विनय कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि रामबाबू गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
शिवहर से मनोज कुमार की रिपोर्ट