मधेपुरा. पापा, दादा और दादी ने माँ की गला काटकर हत्या कर दी. तीन साल की मासूम बच्ची ने जब यह राज खोला तो हर कोई भौच्चक रह गया. मधेपुरा में इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वालों ने तीन साल की बच्ची के सामने की ही उसकी माँ की हत्या कर दी. मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के भर्राही ओपी अंतर्गत तुरकाही गांव में यह घटना हुई. यहां मंगलवार रात पति के सहयोग से ससुराल वालों ने विवाहिता की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी.
मृतक महिला का नाम हीरा देवी है. उसके सात साल के बेटे आनंद कुमार की माने तो हत्या के वक्त उसकी तीन साल की बहन वहीं मौजूद थी. उसी ने भाई को जगाया. जब वह जागा तो देखा कि उसकी मां का गला काट दिया गया है. बच्चों ने मां की हत्या अपनी आंखों के सामने होते देखा. इसके बाद बच्चों ने ही पड़ोसियों को खबर की. पड़ोसियों ने इस खौफनाक वारदात की खबर महिला के मायके वालों और पुलिस को दी.
तक की मां राजिया देवी ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 8 साल पहले हुई थी. बाद में उनकी बेटी के साथ ससुराल में मारपीट होने लगी. बच्चों की मानें तो रात में दादी से झगड़ा हुआ था. उसी के बाद घटना को अंजाम दिय गया. हीरा की हत्या के बाद दादी रुकैया देवी, पिता उमाशंकर यादव, सूरज यादव, रोशन यादव वहां से भाग गए.
सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है. वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है.