सीएट कंपनी का नकली टायर ट्यूब बेचते दुकानदार गिरफ्तार, कंपनी के पदाधिकारी ने पुलिस के सहयोग से किया बरामद

गोपालगंज : शहर के थावे रोड स्थित एक दुकान में सीएट कंपनी का नकली टायर ट्यूब बेच जाने की सूचना के बाद कंपनी के पदाधिकारी पश्चिम बंगाल से पहुंचे. उन्होंने नगर थाने की पुलिस के सहयोग से दुकान की जांच की. जांच के दौरान दुकान के अंदर से 24 नकली टायर ट्यूब बरामद करने के साथ ही पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपित पर प्राथमिकी करने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में को पेश कर दिया.
शहर के थावे रोड स्थित एक दुकान में सीएट कंपनी का नकली टायर ट्यूब बेच जाने की सूचना के बाद कंपनी के जांच पदाधिकारी पश्चिम बंगाल के साउथ परगना जिले के कुपली थाना के जामतला गांव निवासी मधुसुदन दोलई गोपालगंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई दुकानों पर पहुंच कर कंपनी के टायर ट्यूब की मांग कर जांच की. थावे रोड में स्थित न्यू टायर सेंटर नामक दुकान में कंपनी का नकली टायर ट्यूब को देखकर उन्होंने नगर थाने की पुलिस को सूचना देकर दुकानदार को गिरफ्तार करा दिया.
वहीं, गिरफ्तार किए गए दुकानदार शाह आलम से पूछताछ के बाद पुलिस ने दुकान के अंदर से 24 नकली टायर ट्यूब को बरामद कर लिया. नगर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि कंपनी के पदाधिकारी दुकानों की जांच कर रहे हैं.
गोपालगंज से मनन अहमद की रिपोर्ट