पटना में पुलिस मुख्यालय के पास बदमाशों ने की दुकानदार की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

PATNA : पटना में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में पटना में सरेआम फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। 

घटना शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पुलिस मुख्यालय के पास की है। मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने एक दुकानदार को गोली मारी है। बताया जा रहा है की नकाबपोश अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। 

गोली चलाने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक पुलकित नाम के युवक को बदमाशों ने गोली मारी है। जिसकी अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर पुलिस के वरीय अधिकारी और शास्त्रीनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच में जुट गयी है।

Nsmch
NIHER

पटना से अनिल की रिपोर्ट