NALANDA : नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने के दौरान सामान फेंके जाने से नाराज होकर फुटपाथी दुकानदारों ने आगजनी करते हुए सड़क जाम कर जमकर नारेबाजी की। दुकानदारों ने बताया कि हम लोग सड़क के किनारे बैठकर सामान बेच रहे थे। इसी दौरान नगर निगम के कर्मी अतिक्रमण करने का आरोप लगाते हुए सब्जी, फल व अन्य सामान को फेंकने लगे।
दुकानदारों ने बताया की जब हम लोगों ने इसका विरोध किया तो तो जबरन ठेला व अन्य सामान को उठाकर ले जाने लगे। दर्जन भर फुटपाथी दुकानदार इस तरह का व्यवहार किए जाने से उग्र हो गए और निगम कर्मियों को खदेरते हुए खंदक पर चौराहा पर बांस लगाकर जाम कर दिया।
सड़क जाम की सूचना मिलते ही बिहार थानाध्यक्ष सम्राट दीपक मौके पर पहुंचकर उग्र दुकानदारों को समझा बुझाकर जाम हटवाते हुए आवागमन को शुरू कराया। जिसके बाद सड़क पर वाहनों का आवागमन शुरू हो सका।
नालंदा से राज की रिपोर्ट