पूर्व सरपंच के घर में पुलिस ने शराब फैक्ट्री का किया उद्भेदन, पत्नी और पुत्र गिरफ्तार

MOTIHARI : मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. केसरिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पूर्व सरपंच के घर चल रहे शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण के साथ 450 लीटर देशी शराब बरामद किया है. वही पुलिस ने सरपंच की पत्नी व पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. पूर्व सरपंच अंधेरे का लाभ उठा भागने में सफल रहा. पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है. 

मिली जानकारी के अनुसार केसरिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की रात्रि छापेमारी कर राजपुर गांव में मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया. यह फैक्टरी पूर्व सरपंच चंदेश्वर दास के घर मे चलता था. पुलिस ने इस शराब फैक्टरी से दस गैलन में भरे 450 लीटर देशी शराब,चार गैस सिलेंडर,चार चूल्हा,दो तसला,शराब बनाने की मशीन एवं एक बाइक बरामद किया. 

इसके साथ ही पुलिस ने पूर्व सरपंच की पत्नी बबिता देवी व पुत्र विक्की कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अंधेरे का फायदा उठा कर पूर्व सरपंच फरार हो गया. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष विनय कुमार, दारोगा अजित कुमार,कलीम खान,के एन झा सहित पुलिस के कई जवान शामिल थे.


मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट