NAWADA NEWS : शराब से मौत मामले में पांच गिरफ्तार, सभी आरोपी एक ही परिवार के सदस्य

NAWADA : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ही बिगहा गांव में शराब से गणेश चौहान की मौत के मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक प्राथमिकी मृतक के पिता रामचंद्र चौहान ने दर्ज कराई है। जिसमें गांव के ही रोहन चौहान उर्फ शत्रुघ्न चौहान को नामजद आरोपित किया गया है।
वहीं पुलिस की तरफ से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में सात लोगों को नामजद आरोपित किया गया है। इस पूरे मामले में मुख्य आरोपित रोहन समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि दो अन्य फरार हैं। सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं।
गुरुवार को मुफस्सिल थाना में प्रेस वार्ता कर सदर एसडीपीओ उपेंद्र ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली थी कि बड़ही बिगहा गांव में गणेश चौहान की मौत हो गई है। रोहन को नामजद आरोपित बनाया गया। रोहन के शराब ठिकानों पर छापेमारी की गई। कुल चार घरों में छापेमारी कराई गई। शराब और उपकरण बरामदगी किया गया है।
नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट