PATNA : पेरिस ओलंपिक में महिला ट्रैप इवेंट में निशानेबाज व जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह पदक की दौर से बाहर हो गई है। इसके साथ ही ओलंपिक में उनके पदक जीतने की संभावना भी खत्म हो गई है।
खेलों के महाकुंभ में पहले राउंड में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि वह आज कमबैक करेंगी। लेकिन, वह इसमें कामयाब नहीं हो सकी। आज खेले गए दूसरे राउंड में भी वह अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं कर पाई और वह 23वें स्थान पर रहने के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गई। वहीं उनके साथ राजेश्वरी ने भी निराश किया। दोनों महिला खिलाड़ियों ने 113 अंक हासिल किए। राजेश्वरी 22वें स्थान के साथ बाहर हो गई।
श्रेयसी पहले राउंड में 22, दूसरे में 22, तीसरे में 24, चौथे में 22 शॉट्स और 5वें राउंड में 23 शॉट्स लगाए।
जहां एक तरफ बिहार से गई श्रेयसी सिंह ने निराश किया, वहीं दूसरी तरफ तीरंदाजी में विश्व चैंपियन रही झारखंड की दीपिका कुमारी अपने अंतिम ओलंपिक में मेडल जीतने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। आज खेले गए मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए दीपिका ने प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
उन्होंने पहले राउंड ऑफ 32 के महिला सिंगल्स मुकाबले में एस्टोनिया की तीरंदाज को शिकस्त दी. इसके बाद नीदरलैंड की तीरंदाज को 6-2 से हारकर प्री-क्वार्टरफाइनल में एंट्री कर ली है. अब 2 दिन बाद उनका अगला मैच होगा.