बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रक्षाबंधन कल, इस शुभ मुहूर्त में अपने भाई को बांधे राखी

रक्षाबंधन कल, इस शुभ मुहूर्त में अपने भाई को बांधे राखी

न्यूज़ 4 नेशन : कल यानि 26 अगस्त को रक्षाबंधन है. यह त्यौहार सावन पूर्णिमा के दिन प्रमुख रूप से भाई और बहनो के बीच मनाया जाता है. इस दिन बहन अपने भाई के कलाई पर पवित्र धागा बांधती है और भाई आजीवन अपनी बहन की रक्षा करने का संकल्प लेता है.  

पौराणिक कथा के अनुसार महाभारत युद्ध के दौरान द्रौपदी ने भगवान कृष्ण की रक्षा के लिए अपने आंचल का टुकड़ा बाँधी थी और कृष्ण ने भी आजीवन द्रौपदी की रक्षा का वचन दिया था. इसी दिन से बहनों ने अपने भाई की रक्षा रूपी कवच यानि कलाई पर धागा बांधने की परंपरा शुरू की.  

इस बार रक्षाबंधन का मुहूर्त क्या है ?

इस बार रक्षाबंधन के दिन यानि 26 अगस्त को भद्रा नहीं है, इसलिए पूरे दिन रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा. वहीँ राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 7.43 से दोपहर 12.28 बजे और दोपहर के 2 बजे से 4 बजे तक रहेगा. पर सूर्योदय में तिथि बीतने के कारण रात में भी राखी बांधी जा सकती है. 

कैसे बांधे भाई को राखी... 

1. एक थाल में रोली, चंदन, अक्षत, दही, राखी, घी का दीपक और मिठाई रखें. 

2. सबसे पहले राखी भगवान को चढ़ाएं उसके बाद भाई को बांधे. 

3.  भाई को पूर्व या उत्तर की तरफ मुंह करवाकर बैठाएं और फिर तिलक लगा कर राखी बांध मिठाई खिलाएं. 

4.  राखी बांधने के समय भाई तथा बहन का सर खुला नहीं होना चाहिए.

5. राखी बंधवाने के बाद माता-पिता और सभी बड़ेजनों का आशीर्वाद लें. 


Suggested News