बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

श्याम रजक ने उठाए सवाल,कहा- JDU सम्मेलन में लाखों लोग आए थे लेकिन कपड़ा से छुप गए थे....

श्याम रजक ने उठाए सवाल,कहा- JDU सम्मेलन में लाखों लोग आए थे लेकिन कपड़ा से छुप गए थे....

PATNA: जेडीयू की तरफ से रविवार को गांधी मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित की गई थी।पूरे बिहार के कार्यकर्ताओं का जुटान गांधी मैदान में था।दावे थे कि दो लाख से अधिक कार्यकर्ता सम्मेलन में आयेंगे।लेकिन जो तस्वीर दिखी उसके बाद जेडीयू के सम्मेलन पर सवाल खड़े हो गए हैं।पार्टी के अंदरखाने इस बात की चर्चा है कि गांधी मैदान में सम्मेलन बुलाकर बड़ी गलती कर दी।

अब तो जेडीयू के नेता भी सवाल खड़े कर रहे हैं कि कहीं न कहीं अव्यवस्था रही जिस वजह से भींड कार्यक्रम स्थल तक नहीं जा पाई।जेडीयू के वरिष्ठ नेता और नीतीश कैबिनेट के मंत्री श्याम रजक ने कहा कि कार्यक्रम में लाखो लोग आए थे लेकिन कार्यक्रम स्थल को कपड़ा से घेर दिया गया था।इस वजह से भींड़ नहीं दिख रही थी।


उन्होंने कहा कि पेड़ के नीचे भारी भींड थी ।श्याम रजक ने कहा कि कार्यक्रम स्थल को घेरने और गर्मी की वजह से परेशानी हुई लेकिन पूरे बिहार से लोग आए थे।मंत्री ने भोजन बर्बाद होने के सवाल पर कहा कि पता नहीं,मेरे यहां तो खाना घट गया था। 

औंधे मुंह गिरी जेडीयू

कार्यकर्ता सम्मेलन का नाम पर शक्ति प्रदर्शन की सियासत कर संगठन की ताकत को आंकने चले जेडीयू के संगठनकर्ताओं को अपनी औकात पता चल गई।जी हां ये मेरा नहीं बल्कि राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है ।एक माह पहले से दो से ढ़ाई लाख सक्रिय कार्यकर्ताओं को गांधी मैदान में जुटाने के दावे वादे में तब्दील होकर रह गए।परीक्षा के मौके पर परीक्षक हीं पेट के बल गिर गए।बता दें कि पार्टी के कुछ नेता लगातार यह कहा करते थे हम किसी से कम नहीं।नेता यह दावा करते थे कि जेडीयू को बूथ लेवल तक ले जाकर हम भी संगठन के मामले में बाकि दलों की बराबरी पर खड़ा करेंगे।बिना नाम लिए उनका निशाना सीधे तौर पर बीजेपी होती थी।दरअसल इसके पीछे जेडीयू की टीस यह थी कि हमेशा कहा जाता रहा है कि जेडीयू बिना संगठन वाली पार्टी है।

Suggested News