सिद्धार्थ शुक्ला से मिली शहनाज गिल तो फैंस हो गए क्रेजी, देखिए फोटोज....

DESK : बिग बॉस सीजन 13 से सबके दिलों पर राज करने वाली सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी फैंस को खूब पसन्द आती है. हाल ही में सिद्धार्थ और शहनाज मुंबई एयरपोर्ट पर साथ नजर आएं. अब तस्वीर सामने आने के बाद फैन्स उनसे सवाल पूछ रहे हैं कि क्या वो किसी नये प्रोजक्ट के लिए साथ आए है या कोई और बात है.

आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी ने 'बिग बॉस 13' के जरिए खूब सुर्खियां बटोरी थी. फैंस ने उन्हें एक नया नाम दिया है सिडनाज. एयरपोर्ट पर आगे-आगे सिद्धार्थ दिखे और उनके पीछे शहनाज दिखी. सिद्धार्थ शुक्ला नीले रंग की टीशर्ट और डेनिम जींस में नजर आए हैं. तो वहीं शहनाज ने आसमानी और सफेद रंग के सूट में नजर आई, जिसमें वो हमेशा की तरह खूबसूरत दिख रही थी.

आपको बता दें कि सिद्धार्थ औऱ शहनाज एक शूंटिग के लिए चंडीगढ़ जा रहे है. हालांकि इसकी आगे की डिटेल्स तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा. लेकिन इतना तो श्योर है कि दोनों को साथ में देखकर फैंस की बेकरारी बढ़ गई है. कुछ समय पहले शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला का एक गाना ‘भुला दूंगा’ रिलीज हुआ था. सिद्धार्थ और शहनाज के इस रोमांटिक वीडियो को फैंस का खूब प्‍यार मिल था. ‘भुला दूंगा’ गाना सोशल मी़डिया पर आते ही छा गया था.