बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सीएम नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट की ऐसी तैसी, पानी की टंकी में गोते लगाते हैं बच्चे

सीएम नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट की ऐसी तैसी, पानी की टंकी में गोते लगाते हैं बच्चे

KHAGARIA : बिहार सरकार हर घर में पीने का शुद्ध जल पहुँचाने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए हर घर नल का जल योजना चलाई जा रही है। हालाँकि इस योजना में भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आते हैं। यह हाल तब है, जब इसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है। ताजा मामला खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखण्ड के खीराडीह पंचायत के वार्ड नं - 3 में सामने आया है। 

जहाँ हर घर नल का जल योजना से लोगों के घरों में शुद्ध पानी पहुँचाने के काम नहीं आ रहा है। बल्कि सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट के पानी टंकी में बच्चों का एक तरह से पवित्र स्नान जारी है। 

एक नही दो नहीं बल्कि ऐसा सप्ताह से अधिक का समय हो गया है। जहाँ बच्चे पानी टंकी में ही स्नान कर रहे हैं। यही पानी परबत्ता प्रखण्ड के खीराडीह पंचायत की जनता  पी रही हैं। अब सवाल यह उठता है कि अगर किसी भी तरह का हादसा होता है तो इसका जिम्मेदारी किसकी होगी?

खगड़िया से अनिश कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News