बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सिमुलतला प्रवेश परीक्षा के कल से भरे जाएंगे फॉर्म, अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर ही होगा यूजर आइडी

सिमुलतला प्रवेश परीक्षा के कल से भरे जाएंगे फॉर्म, अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर ही होगा यूजर आइडी

Desk: बिहार बोर्ड ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई की छठी कक्षा में सत्र 2021-22 के लिए एडमिशन शेड्यूल जारी कर दिया है. छठी कक्षा में एडमिशन के लिए 25 सितंबर से पांच अक्तूबर तक ऑनलाइन फॉर्म भरा जायेगा.

फॉर्म  www. biharboard. online पर जाकर भर सकते हैं. सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई की छठी कक्षा में छात्र-छात्राओं के लिए 60-60 सीटें निर्धारित हैं. प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा राज्य के प्रत्येक जिला मुख्यालयों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा 17 दिसंबर को संभावित है. मुख्य प्रवेश परीक्षा 31 जनवरी को संभावित है. मुख्य प्रवेश परीक्षा पटना जिला मुख्यालय के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074, 2232257 पर संपर्क कर सकते हैं.

फॉर्म भरने के लिए आवेदक की आयु एक अप्रैल 2021 को न्यूनतम 10 वर्ष तथा अधिकतम 12 वर्ष होनी चाहिए. आवेदक बिहार राज्य के मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत हो. ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के बाद अभ्यर्थी के मोबाइल पर पासवर्ड जायेगा. मोबाइल नंबर यूजर आइडी होगा. परीक्षा फॉर्म में त्रुटि रहने पर फॉर्म में पांच अक्तूबर तक सुधार कर सकते हैं.

सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छठी कक्षा में एडमिशन के लिए परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जायेगी. प्रारंभिक परीक्षा बाद मुख्य प्रवेश परीक्षा के लिए मेधा सूची में स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को स्वास्थ्य परीक्षा के लिए चिकित्सा बोर्ड के समक्ष उपस्थिति होना पड़ेगा. इसमें सफल होने के बाद ही प्रवेश की स्वीकृति मिलेगी.

Suggested News