बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सिंघु बॉर्डर पर डटे किसानों की थकान को दूर करने के लिए मंगाई गई मसाज मशीन

सिंघु बॉर्डर पर डटे किसानों की थकान को दूर करने के लिए मंगाई गई मसाज मशीन

डेस्क... दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसानों के पैरों के मसाज के लिए मशीन लगाई गई है, ताकि आंदोलन में आए किसानों को थकान ना हो कृषि कानून के विरोध में पिछले कई दिनों से पंजाब और देश के दूसरे हिस्सों से आए सैकड़ों किसान सिंघु बॉर्डर पर बैठे हैं। किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार भारत सरकार पर आक्रमक बने हुए हैं और अब तक सहमति नहीं बन पाने से अपने आंदोलन को और भी तेज बनाने की रणनीति बनाने में लगे हुए हैं। 

बता दें कि आंदोलन में आए इन किसानों के थकान को कम करने के लिए सिंघु बॉर्डर पर पांव की मालिश करने के लिए वाली मशीन लगा दी गई है। वहां से जो जानकारी मिल रही है, उनमें कई लोग इन मशीन की मदद से अपने पैरों का मसाज करवा रहे हैं। मशीन को चलाने और देखभाल करने के लिए एक प्राइवेट संस्था की टीम लगी हुई है। 



संस्था के सदस्यों का कहना है कि जो बुजुर्ग लोग आमतौर पर थक जाते हैं, उनकी थकान दूर हो जाती है। बताया गया है कि किसानों के लिए 25 मशीनों का इंतजाम किया गया है और रोजाना इन मशीन से करीब 500 लोग फायदा उठा रहे हैं। 

Suggested News