मुजफ्फरपुर में शादीशुदा देवर से हुई भाभी को मुहब्बत, दोनों ने भागकर रचाई शादी, वापस लौटने पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

मुजफ्फरपुर में शादीशुदा देवर से हुई भाभी को मुहब्बत, दोनों ने भागकर रचाई शादी, वापस लौटने पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में आज एक बार फिर अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिला है। जहां एक शादीशुदा देवर अपनी ही भाभी को लेकर फरार हो गया। इसके देवर की पत्नी ने फोन करके दोनों को कहा कि मुजफ्फरपुर आओ दोनों की शादी कर देते हैं। तब दोनों प्रेमी जोड़े मुजफ्फरपुर पहुंचे। जिसके बाद थाने पर कई घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।

बताते चले कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र का है। जहां एक शादीशुदा देवर को अपनी ही भाभी से प्यार हो गया। धीरे-धीरे दोनों छुप-छुपकर एक दूसरे से मिलने लगे। इस बीच देवर और भाभी का प्यार जब परवान चढ़ने लगा तो दोनों घर छोड़कर फरार हो गए। फरार होने के बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी भी कर लिया। इसके बाद युवक के पत्नी को जब पूरे मामले की जानकारी हुई तो उसने अपने पति को फोन कर कहा की मुजफ्फरपुर में हम दोनों की शादी करा देंगे। जब दोनों मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचे तो दोनों के परिजन पहले से ही स्टेशन पर मौजूद थे।

इसके बाद वहीं से शुरू हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। पूरे मामले की जानकारी नगर थाने को दी गयी। जिसके बाद सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस दोनों को अपने साथ थाना ले गई। वहां भी कई घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। जब पुलिस ने दोनों से पूछताछ शुरू की तो दोनों ने बताया कि उनका प्रेम प्रसंग पिछले 9 महीना से चल रहा था। वह दोनों एक दूसरे से छुप-छुप कर पहले से ही मिल रहे थे।

आपको बता दें कि पकड़े गए युवक का पहले से ही एक बच्चा है। जबकि भाभी को कोई बच्चा नहीं है। अब देवर और भाभी अलग होने को तैयार नहीं है तो वहीं युवक की पत्नी भी अब अपने जिद पर अड़ी हुई है। अब देखने वाली बात होगी की पुलिस इस पूरे हाई वोल्टेज ड्रामे को किस तरह से सुलझा पाती है। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Find Us on Facebook

Trending News