बहन के देवर ने युवक की गोली मार कर की हत्या, दूध बेचने का काम करता था मृतक

HAJIPUR : खबर हाजीपुर से है, जहां बीते गुरूवार को दूध बेचने जा रहे युवक की बीच रास्ते गोली मार कर हत्या कर दी गई है। मृतक का नाम राजू राय(45) पिता बैद्यनाथ राय बताया गया है। वह सहादुल्लापुर के धबौली गांव का निवासी बताया गया है।
घटना को लेकर बताया गया कि हर दिन की तरह वह दूध कलेक्शन कर उसे बेचने के लिए जा बाइक से हाजीपुर जा रहा था। इसी दौरान बिदुपुर बाराटी ओपी क्षेत्र के राजधानी चौक इस्माइलपुर के बीच बदमाशों ने उसे रोक लिया और गोली मार कर हत्या कर दी।
बहन के ससुराल पर लगा आरोप
मामले में मृतक की बहन ने बताया कि उसके देवर संग जमीन विवाद का झगड़ा चल रहा है। यह जमीन राजापाकर में स्थित है। इसी जमीन के लिए देवर और उसके गुर्गों ने मेरे भाई को गोली मार कर हत्या कर दी है।
फिलहाल, हत्या की घटना के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।