भाई के लिए बहन का अटूट प्रेम, बीमार भाई के लिए दिव्यांग बहन ने मांगी मन्नत, पूरी हुई तो एक पैरों पर निकल पड़ी बाबा के दरबार

VAISHALI: भाई बहन का रिश्ता अटूट होता है और भाई बहन के इस अटूट रिश्ते की कई तस्वीर अपने देखी होगी। लेकिन जो तस्वीर हम आपको दिखाने जा रहे है, वह वाकई में अद्भुत और अकल्पनीय है। भाई बहन के प्यार की गवाही देने वाली तस्वीर बिहार के हाजीपुर में देखने को मिला है। जहां एक पैर से दिव्यांग मासूम बहन अपने भाई की सलामती के लिए 100 किलोमीटर दूर बाबा गरीबस्थान के लिए पैदल बोल बम यात्रा पर निकल गई है। 

दरअसल, मुजफ्फरपुर हाजीपुर एनएच 22 के गौरोल में मुख्य पथ पर एक पैर से बोल बम बोलते हुए चल रही बच्ची का नाम राजनंदनी है। जो हाजीपुर के लालपोखर दिग्घी की रहनेवाली है। इस बच्ची से जब 100 किलोमीटर की दूरी तय कर बोल बम जाने की वजह पूछा गया तब इस बच्ची ने बताया कि उसके भाई को गम्भीर बीमारी थी। जिसकी सलामती के लिए उसने मन्नत मांगी थी और आज उसका भाई ठीक हो गया है। लिहाजा वह मन्नत पूरी करने के लिए निकल पड़ी है।

बता दें कि, कुछ दिन पहले मासूम लड़की के भाई का हृदय रोग का ऑपरेशन हुआ था। उसी समय मासूम बच्ची बाबा गरीबनाथ से मन्नत मांगी थी और जब ऑपरेशन सफल हो गया तो पैदल यात्रा करते हुए बाबा के दरबार तक जा रही है। पहलेजा घाट से जल लेकर मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब स्थान मंदिर में जलाअभिषेक करने जा रही बच्ची के साथ उसके पिता भी है। जो उसका हौसला बढ़ा रहे है।

Nsmch
NIHER

जानकारी अनुसार इससे पहले तक राजनंदनी कावंरियों की सेवा करती थी और एक पैर पर ही खड़ी होकर कावंरियों को पानी पिलाया करती थी लेकिन इस बार वह खुद बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने जा रही है। जिसे देख कर हर कोई अचंभित हैं।