व्यवसायी गुंजन खेमका के हत्या मामले में SIT का गठन, सुरक्षा में लापरवाही की भी होगी जांच 

पटना :  वैशाली में व्यवसायी गुंजन खेमका के हत्या मामले में SIT का गठन कर दिया गया है. बिहार पुलिस के प्रवक्ता और एडीजी एस के सिंघल ने बताया की हाजीपुर सदर डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर दी गई है. घटना स्थल  से पुलिस ने 9 एम एम का दो खोखा बरामद किया हैं.  एडीजी (मुख्यालय ) एस के सिंघल ने बताया की सदर डीएसपी महेन्द्र बसंती के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गयी हैं . पुलिस जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही हैं. 

एडीजी मुख्यालय ने बताया कि गुंजन खेमका को सुरक्षा देने में लापरवाही के मामले में जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. घटना स्थल पर तिरहुत आईजी सुनील कुमार पहुंच गए हैं. 

बता दें कि गुरुवार को बिहार के बड़े कारोबारी गुंजन खेमका की वैशाली में अपने ही फैक्ट्री के बाहर पहले से घात लगाए अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दिया है. मृतक के परिजन का आरोप है कि बीते 6 माह से पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई  गई थी.