सीतामढ़ी पुलिस ने डकैती कांड का किया खुलासा, लूट की रकम के साथ 3 डकैतों को किया गिरफ्तार

SITAMARHI : सीतामढ़ी पुलिस ने बीते दिन भारत नेपाल बॉर्डर के सोनबरसा में हुए डकैती कांड का उद्भेदन कर लिया है। इस घटना में शामिल तीन डकैतों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने डकैतों के पास से लूट के 26 हजार रुपए, मोबाइल फोन और हथियार बरामद किए है।
बता दे की बीते तीन जुलाई की रात्रि सोनबरसा थाना क्षेत्र के जयनगर गांव में पैक्स अध्यक्ष रामसिकिल प्रसाद के घर धावा बोल डकैतों ने नगद समेत 6 लाख की संपत्ति लूट ली थी। वही इस दौरान विरोध करने पर डकैतों ने गृहस्वामी की पत्नी रीता देवी को मारपीट कर जख्मी भी कर दिया था।
घटना की जांच को लेकर सोनबरसा थाना की प्रशिक्षु डीएसपी सह सोनबरसा थानाध्यक्ष सुचित्रा कुमारी के नेतृत्व में स्पेशल टास्क फोर्स का घटना किया गया था। जिनके द्वारा जांच के दौरान घटना में लूटे गए मोबाइल फोन के IMEI नंबर के आधार पर छापेमारी कर एक एक कर सभी डकैतों को गिरफ्तार कर लिया। सभी डकैत सोनबरसा और बथनाहा थाना क्षेत्र के रहने वाले बताये जा रहे है।
सीतामढ़ी से अविनाश की रिपोर्ट