सिवान में बंधन बैंक कर्मी से बदमाशों ने लूटे एक लाख रूपये, विरोध करने पर की गोली मारकर हत्या

SIWAN : सिवान में बंधन बैंक के वसूली कर्मचारी को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना पचरुखी थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के पास की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि अजय कुमार बैठा नामक बंधन बैंक के वसूली कर्मचारी थे और यह लगभग एक लाख से ऊपर रकम वसूल कर बैंक आ रहे थे।
उसी दौरान चांदपुर के पास अपराधियों ने घेरकर रुपए लूट लिए और गोली मार दिए। जिसके बाद उनकी मौत हो गई। मौत के बाद पचरुखी थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में कर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लेकर आई है।
गौरतलब है कि लगातार जिले में अपराधियों का हौसला बुलंद होते जा रहा है। अपराधियों को पुलिस का खौफ नहीं है। जिसके कारण आए दिन कहीं ना कहीं इस तरह की घटना हो रही है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
सिवान से विजय की रिपोर्ट