बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पुलिसकर्मियों को क्राइम कंट्रोल के गुर सिखाते नजर आये बिहार पुलिस के "सिंघम", पढ़िए पूरी खबर

पुलिसकर्मियों को क्राइम कंट्रोल के गुर सिखाते नजर आये बिहार पुलिस के "सिंघम", पढ़िए पूरी खबर

SIWAN : बिहार पुलिस के “सिंघम” कहे जाने वाले सारण के डीआईजी मनु महाराज आज अचानक सिवानपहुंचे. सिवान पुलिस लाइन पहुंचते ही पुलिस अधिकारियों और कर्मियों में हड़कंप मच गया. मनु महाराज सीधे पुलिस लाइन पहुंचे. जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. 

इस मौके पर पुलिस लाइन पहुंचे मनु महाराज ने गन कैसे चलाएं. दंगा से कैसे बचें. अगर भीड़ को तितर-बितर करना हो तो पानी की फुहार कैसे करे. भीड़ को नियंत्रण में कैसे करें सहित तमाम जानकारियां पुलिस अधिकारियों को दी. एक-एक करके सारी जानकारियां उन्होंने अधिकारियों को दी. ताकि सिवान पुलिस को किसी भी परिस्थिति से निपटना हो तो कैसे निपटे. डीआईजी मनु महाराज के साथ सिवान एसपी अभिनव कुमार, एसडीपीओ जितेंद्र पाण्डेय सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे. 

बताते चलें की पटना जिले का एसएसपी रहनेके दौरान मनु महाराज से अपराधियों के बीच खौफ था. कभी दियारा इलाके में वे कंधे पर हथियार रखे नजर आये तो कभी अपराधियों का पीछा करते हुए चर्चा में रहे. इसके बाद मनु महाराज को मुंगेर के डीआईजी के रूप में जिम्मेवारी दी गयी. मुंगेर के बाद मनु महाराज को डीआईजी के रूप में सिवान की कमान सौंपी गयी है. 

सिवान से विजय की रिपोर्ट 




Suggested News