सिवान : समाजसेवी व गोरियाकोठी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी की कोरोना से मौत, पटना के एनएमसीएच में चल रहा था इलाज

Siwan : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां के समाजसेवी व गोरेयकोठी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी धर्मेन्द्र वर्मा की कोरोना से मौत हो गई है। धर्मन्द्र की मौत की खबर के बाद उनके परिजनो के साथ-साथ उनके क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है। 

धर्मेन्द्र वर्मा पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। जिसके बाद उनकी तबितयत बिगड़ने के बाद पटना के एनएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां मंगलवार की देर रात वे कोरोना से जंग हार गये। 

धर्मन्द्र वर्मा राजनीति के साथ-साथ समाज सेवा और ट्रांसपोर्ट के धंधे से जुड़े थे। वे अपने इलाके के मुखिया भी रह चुके थे। वे हमेशा लोगों की हक की लड़ाई लड़ा करते थे। इनके निधन से भीठी पंचायत में शोक की लहर दौड़ गयी है। 

सिवान से विजय की रिपोर्ट