बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

छठी क्लास के छात्र पर 15 बार किया चाकू से वार, हालत नाजुक, स्कूल से घर लौटने के दौरान बदमाशों ने किया हमला

छठी क्लास के छात्र पर 15 बार किया चाकू से वार, हालत नाजुक, स्कूल से घर लौटने के दौरान बदमाशों ने किया हमला

GOPALGANJ :  जिले जादोपुर थाना क्षेत्र के चतुर बगहा नवादा गांव के पास अज्ञात बदमाशो ने एक 6वीं के छात्र को बेरहमी से पूरे शहरी में चाकू गोद दिया। जिससे छात्र बुरी तरह जख्मी हो गया।वहीं बदमाशों ने जख्मी छात्र को बांध के किनारे बेहोशी ले हालत में मरा हुआ समझ फेंककर फरार हो गए। जख्मी छात्र को देखकर आसपास के लोगों ने उसे आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।  छात्र के शरीर में 15 से अधिक जगहों पर हुए हमला का उपचार डॉक्टर ने किया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि चतुर्बगहा नवादा गांव निवासी महेश राम का 12 वर्षीय बेटा दिलसन कुमार जादोपुर बाजार स्थित एक निजी विद्यालय में छठी कक्षा मे पढ़ाई करता है। वह अपने दो अन्य भाइयों के साथ साइकिल पर सवार होकर घर से साेमवार को स्कूल में पढ़ाई करने पहुंचा। जहां पढ़ाई करने के बाद छात्र के दो अन्य भाई घर चले गए। वहीं छात्र कोचिंग में पढ़ाई करने के बाद साइकिल पर सवार होकर अपने घर की तरफ जाने लगा। इसी बीच चतुर बगहा से नवादा जाने वाली मुख्य बांध के रास्ते जाने लगा। जैसे ही वह अपने घर के डेढ़ किलोमीटर पहले ही पीपल के पेड़ के पास पहुंचा ही था की तभी  अज्ञात तीन की संख्या में पहुंचे  हमलावरों ने छात्र को रोककर पहले उसको थप्पड़  से पिटाई की लेकिन छात्र छोड़ देने की गुहार लगाते रहा लेकिन हमलावर थप्पड़ के बरसात करते रहे। 

वही हमलावरो में शामिल एक बदमाश ने चाकू निकाल कर उसके पूरे शरीर पर चाकू से हमला कर दिया गला, पीठ सीना हाथ चेहरा पर चाकू  से वार किया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। इस दौरान वह उन लोगों से छोड़ देने की गुहार लगाता रहा। जब वह बेहोश हो गया तब बदमाश उसे बांध के किनारे मरा हुआ समझ कर फरार हो गए। वहीं बांध के किनारे जख्मी छात्र को देखकर आसपास के लोगों ने उसके परिजनों को सूचना दिया और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां छात्र को करीब डेढ़ से दो सौ टांका दिया गया। 

हालांकि उसकी स्थिति को नाजुक देखते हुए डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर  इलाज के लिए गोरखपुर  रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने में जुट गई है। छात्र के पिता महेश राम ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले लोगों की पहचान नहीं हो पा रही है। बेटे के होश में आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। 

वहीं पुलिस आपसी रंजिश के बिंदू पर जांच कर रही है। वही जादोपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार पांडेय ने बताया की मामले की जांच की जा रही है। साथ ही हमलावरो की पहचान कर उसकी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। 

REPORT - MANAN AHMAD

Editor's Picks