बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पंचायत चुनाव का छठा चरण : दो नक्सल प्रभावित पंचायतों सहित सिरदला व मेसकौर में ग्रामीण सरकार के लिए आज मतदान

पंचायत चुनाव का छठा चरण : दो नक्सल प्रभावित पंचायतों सहित सिरदला व मेसकौर में ग्रामीण सरकार के लिए आज मतदान

NAWADA : पंचायत चुनाव के छठेचरण में आज नवादा के दो प्रखंडों में ग्रामीण सरकार के लिए वोटिंग कराई जाएगी। इनमें दो इलाके ऐसे भी हैं, जो नक्सल प्रभावित हैं, जिसे देखते हुए यहां कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन के अनुसार यहां मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक कराया जाएगा।

बता दें कि छठे चरण क पंचायत चुनाव सिरदला व मेसकौर सुबह 7:00 बजे से ही वोटिंग शुरू कर दी जाएगी। जिसके लेकर जिला प्रशासन ने तमाम अधिकारी को कई दिशा निर्देश भी दिए हैं पूरी तरह नक्सली इलाका क्षेत्र है एक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मतदान की जाएगी।  इसके अलावा बोगस वोटिंग रोकने के लिए सभी मतदान केन्द्र पर वायोमैट्रिक मशीन लगाई जाएगी जिसमें वोट देने से पहले अंगूठा का निशान लिया जाएगा। कोई वोटर अगर गलत रूप से मतदान की कोशिश करेगा तो बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से पकड़ा जाएगा ।

चुनाव सिरदला व मेसकौर मिलाकर 380 बूथ बनाया गया है। इसमें मेसकौर में 150 तथा सिरदला में 230 बूथ है। सभी पंचायतों के लिए 2-3 ईवीएम रिजर्व में रखा गया है।ताकि किसी बूथ पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिले तो उसे तत्काल बदला जा सके।

सिरदला में सिरदला में मुखिया उम्मीदवार 120 पंचायत समिति 137 सरपंच 92 वार्ड सदस्य 919 पंच 252 जिला परिषद 16 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। मेसकौर मुखिया उम्मीदवार 84 पंचायत समिति 94 सरपंच 51 वार्ड सदस्य 589 पंच 226 जिला परिषद 11 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं।


Suggested News