न्यूज4नेशन की खबर के बाद खुली नींद ! रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप में घिरे भवन निर्माण के E.E. 'सुधीर रंजन' के खिलाफ जांच की गाड़ी बढ़ी, जांच के नाम पर हो रहा था खेला...

PATNA: सुशासन राज में अफशरशाही इस कदर बेलगाम है कि आऱोपी अफसरों के खिलाफ जांच को भी दबाने की कोशिश की जाती है. न्यूज4नेशन लगातार दागदार अधिकारियों-इंजीनियरों को बेनकाब करते रहा है. भवन निर्माण विभाग के एक कार्यपालक अभियंता जिनपर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप हैं, विभाग ने जांच के भी आदेश दिए, लेकिन उस जांच को दबाने की कोशिश की जा रही है. न्यूज4नेशन ने 20 फरवरी को इसका खुलासा किया, तब जाकर जांच अधिकारी हरकत में आए हैं. अगले दिन ही आवेदक को बुलाकर साक्ष्य पर मंथन किया गया. बताया जाता है कि सबूतों की समीक्षा में आरोपी पाटलिपुत्र भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुधीर रंजन के खिलाफ चार आरोप प्रमाणित पाए गए हैं. अब देखने वाली बात होगी कि जांच अधिकारी जांच में मिले साक्ष्य पर कार्रवाई के लिए कब भवन निर्माण विभाग को भेजते हैं.
न्यूज4नेशन की खबर के बाद खुली नींद
मामला भवन निर्माण विभाग के पाटलिपुत्र डिवीजन के कार्यपालक अभियंता से जुड़ा है. यहां के कार्यपालक अभियंता सुधीर रंजन जो प्रमोट होकर अधीक्षण अभियंता बन गए हैं, उनके खिलाफ लगे आरोपों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई . न्यूज4नेशन ने 20 फरवरी को ''भवन निर्माण विभाग जवाब दे...रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप में घिरे E.E. 'सुधीर रंजन' के खिलाफ जांच की गाड़ी कहां तक पहुंची ? चर्चा- जांच वाली फाइल दबाकर मनचाही पोस्टिंग देने की तैयारी'' हेडलाईन से खबर लिखी. इसके अगले ही दिन जांच अधिकारी ने परिवादी को बुलाकर सबूतों को देखा और पड़ताल किया. बताया जाता है कि जांच में आरोपी कार्यपालक अभियंता सुधीर रंजन जो प्रमोट होकर अक्षीक्षण अभियंता बन गए हैं, उनके खिलाफ चार आरोपों के संबंध में साक्ष्य मिले हैं. जिसमें एक ही दिन में प्राक्कलन को बदलने, एक खास को नोमिनेशन के आधार पर काम देने समेत दो अन्य गंभीर आरोप मिले. भवन निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जिन्हें विभाग ने जांच करने के आदेश दिए थे. उन्होंने ही पीड़ित ठेकेदार को बुलाकर साक्ष्यों की समीक्षा की. आवेदक ने बताया कि 21 फरवरी को अधीक्षण अभियंता ने बुलाकर कागजात देखे. जिसमें पाया गया कि कार्यपालक अभियंता के स्तर से गड़बड़ी कर हमारे साथ नाइंसाफी की गई है.
आरोपी कार्यपालक अभियंता के खिलाफ कब होगी कार्रवाई ?
पाटलिपुत्र भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुधीर रंजन के खिलाफ जांच कर रहे भवन निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता से भी हमने पूछा. उन्होंने स्वीकर किया कि आवेदक को बुलाया गया था और उनसे सबूत के बारे में जानकारी ली गई है. जांच अधिकारी जवाब देने से बचते दिखे. हालांकि दबी जुबान से ही सही लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ न कुछ तो गड़बड़ है.
विभागीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि पाटलिपुत्र भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रहे सुधीर रंजन के खिलाफ वरीय अधिकारी ने इसके पहले एक अन्य मामले की जांच की थी, जांच में गड़बड़ी भी पकड़ी गई, जांच रिपोर्ट भवन निर्माण विभाग को भेज दी गई. इसके बाद भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। कार्रवाई की बात छोड़िए,बचाने के लिए फाईल से ही खेला जा रहा. विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि फाईल को ऊपर से नीचे किसी खास मकसद से भेजा जा रहा. मतलब साफ है कि आरोपी कार्यपालक अभियंता को बचाने के लिए हाईलेवल खेल खेला जा रहा.
भ्रष्टाचार का दूसरा गंभीर आरोप.......
इसके बाद भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सुधीर रंजन पर भ्रष्टाचार का दूसरा आरोप लगा है. दूसरे आरोप में भी जांच के आदेश दिए गए. भ्रष्टाचार के तमाम आरोपों के बाद भी कार्रवाई के नाम पर चुप्पी से विभाग कटघरे में खड़ा हो रहा है. बताया जाता है कि कार्यपालक अभियंता सुधीर रंजन के खिलाफ 16 अक्टूबर 2023 को जो जांच के आदेश दिए गए थे, वह फाईल अधीक्षण अभियंता कार्यालय में ही धूल फांक रही है. खबर है कि भ्रष्टाचार करने के आरोपी कार्यपालक अभियंता जिन्हें प्रोन्नति मिल गई है, उन्हें किसी बड़े जगह पर पोस्टिंग की तैयारी की जा रही है. विभाग मे उनकी फाइल तेजी से घूम रही है. भला बताइए....आरोपों की जांच हुई नहीं, जांच के नाम पर कछुआ चाल और पोस्टिंग की फाईल खरगोश चाल से दौड़ाया जाना, यह बताता है कि पूरी सेटिंग है. इस खेल में अकेला कोई एक नहीं बल्कि पूरा सिस्टम शामिल है. हमने वरीय अधिकारियों से भी बात की, लेकिन वे लोग भी जांच किसी निष्कर्ष तक पहुंचेगी या नहीं, यह बताने में असफल रहे. हालांकि न्यूज4नेशन ऐसे मामले को उठाते रहा है, आगे भी उठाते रहेगा.
भवन निर्माण विभाग ने 16 अक्टूबर 23 को जांच के दिए थे आदेश
भवन निर्माण विभाग के उप सचिव ने 16 अक्टूबर को और मुख्य अभियंता पटना की तरफ से 19 अक्टूबर को जांच के संबंध में भवन निर्माण विभाग पटना के अधीक्षण अभियंता इंजीनियर रामाज्ञा कुमार को पत्र दिया था. इस पत्र के आलोक में अधीक्षण अभियंता रामाज्ञा कुमार ने परिवादी लाल जी के द्वारा पाटलिपुत्र भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुधीर कुमार रंजन के खिलाफ लगाए गए आरोप के समर्थन में कागजात एवं शपथ पत्र देने को कहा. इसके लिए अधीक्षण अभियंता ने 25 नवंबर 23 को समय तय किया था. उस दिन पीड़ित ठेकेदार ने शपथ पत्र के साथ पूरी जानकारी अधीक्षण अभियंता को दी थी. कई महीने बीत गए, सबूत और शपथ पत्र दोनों मिल गया. इसके बाद भी जांच की फाइल आगे नहीं बढ़ी है.
कार्यपालक अभियंता सुधीर रंजन पर गंभीर आरोप
पाटलिपुत्र भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुधीर रंजन के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे. न्यूज4नेशन ने जब खबर चलाई, मामला बढ़ने लगा, इसके बाद वे लंबी छुट्टी पर चले गए . ठेकेदार लालजी ने कार्यपालक अभियंता की पोल खोल कर रख दी थी. पीड़ित ठेकेदार ने मुख्य़मंत्री नीतीश कुमार से लेकर निगरानी ब्यूरो और भवन निर्माण विभाग में आवेदन देकर कार्यपालक अभियंता के खिलाफ जांच की गुहार लगाई थी. पाटलिपुत्र डिवीजन के कार्यपालक अभियंता पर आरोप है कि ठेकेदार ने रिश्वत में 1 लाख 20 हजार रू नहीं दिए तो इंजीनियर ने प्राक्कलन को सीधे 50 फीसदी घटा दिया. मामला पटना के विधान पार्षदों के आवास से जुड़ा है. विधान पार्षदों के नव निर्मित आवास के रख रखाव का जिम्मा पाटलिपुत्र भवन प्रमंडल को है. इस प्रमंडल के जेई और एई ने 9 अगस्त 2023 को रिपोर्ट दिया. जिसमें एमएलसी फ्लैट संख्या-10 के मेंटेनेन्स के लिए 1.75 लाख रू का प्राक्कलन दिया. फ्लैट संख्या-22 के लिए 1.50 लाख रू, फ्लैट संख्या- 42 के लिए 1.23 लाख, फ्लैट संख्या-30 के लिए 1.14 लाख रू का प्राक्कलन दिया. जूनियर इंजीनियर और सहायक अभियंता के साईन करने के बाद कार्यपालक अभियंता सुधीर रंजन ने भी इस प्राक्कलन को 11 सितंबर 2023 को मंजूर कर दिया. अब चूंकि इस प्राक्कलित राशि को अप्रूवल के लिए अधीक्षण अभियंता के पास भेजना था. लिहाजा यहीं से बारगेनिंग शुरू हो गई. बिना पैसा लिए अधीक्षण अभियंता के यहां भेजने से कार्यपालक अभियंता ने साफ मना कर दिया.
6 लाख के काम में कार्यपालक अभियंता को चाहिए 1.20 लाख की रिश्वत
पाटलिपुत्र भवन प्रमंडल में काम कर रहे ठेकेदार लालजी का आरोप था कि कार्यपालक अभियंता सुधीर रंजन ने यह राशि जो लगभग 6 लाख की थी, कुल राशि का 20 फीसदी यानि 1.20 लाख रू बतौर रिश्वत मांगने लगे. हमने इतनी राशि देने से इनकार कर दिया तो उन्होंने उस प्राक्कलन को अधीक्षण अभियंता के यहां भेजने से मना कर दिया. इसके बाद जेई और एई पर दबाव बनाकर प्राक्कलन को बदल दिया गया. नए प्राक्कलन में राशि को पचास फीसदी कम कर दिया गया. प्रमाण के तौर पर पुराना और नया रिपोर्ट सामने है. आरोप है 11 सितंबर को कार्यपालक अभियंता ने रिश्वत की डिमांड की. नहीं दिया तो उसी दिन यानि 11 सितंबर को ही जेई और एई से नया प्राक्कलन रिपोर्ट ले लिया. अगले दिन यानि 12 सितंबर को उन्होंने खुद उस रिपोर्ट पर दस्तखत कर अधीक्षण अभियंता के यहां भेेज दिया. नए रिपोर्ट में प्राक्कलित राशि को काफी कम कर दिया गया है. नए रिपोर्ट में फ्लैट संख्या- 10 में 63 हजार, फ्लैट संख्या- 22 में 64200 रू, फ्लैट 42 में 82850 रू और फ्लैट 30 में 61000 रू का प्राक्कलन बनाकर भेजा गया.