Bihar News:हथियारबंद बदमाशों का आतंक, पैंट्रीकार कर्मचारी को अपराधियों ने मारी गोली, चार दिन पुराने चाकूबाजी विवाद से जुड़ा मामला

Bihar News:हथियारबंद बदमाशों ने एक होटल के बाहर खड़े पैंट्रीकार कर्मचारी को गोली मार दी...

Bhojpur Terror of armed criminals
हथियारबंद बदमाशों का आतंक- फोटो : reporter

Bihar News:हथियारबंद बदमाशों ने एक होटल के बाहर खड़े पैंट्रीकार कर्मचारी को गोली मार दी। गोली युवक की दाहिनी कमर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र स्थित प्राइवेट बस स्टैंड के पास रविवार देर शाम की है। 

घायल युवक की पहचान राकेश मिश्रा उर्फ धीरज मिश्रा (25 वर्ष), पिता विनय मिश्रा, निवासी सोनवर्षा, कारनामेपुर थाना के रूप में हुई है। वह वर्तमान में करमन टोला, नवादा में किराये के मकान में रहकर आरा रेलवे स्टेशन की पैंट्रीकार में कार्य करता है।

राकेश मिश्रा के अनुसार, यह हमला चार दिन पहले हुए चाकूबाजी विवाद से जुड़ा है। उसने बताया कि बुधवार को उसके दोस्त भोला यादव द्वारा बस स्टैंड पर हुए झगड़े में एक युवक को चाकू मारा गया था। उस मामले में राकेश को भी झूठे मुकदमे में नामजद कर दिया गया और तभी से उसे धमकियां मिल रही थीं।

रविवार की देर शाम राकेश अपने एक दोस्त के साथ होटल में खाना लेने गया था, तभी पांच की संख्या में हमलावर पहुंचे और अचानक उसे गोली मार दी। घायल राकेश ने संतोष कुमार और सूरज कुमार नामक युवकों पर हमले का आरोप लगाया है।

घटना की सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय और नवादा थाना की अपर थानाध्यक्ष प्रियंका गुप्ता तत्काल आरा सदर अस्पताल पहुंचे और घायल राकेश से घटना की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही मामले में गिरफ्तारी संभव है।

रिपोर्ट- आशीष कुमार