Bihar News: दरभंगा में ताजिया लौटते वक्त भिड़े लोग, मंदिर के बाहर बैठे लोगों से मारपीट, कई घायल

Bihar News:दरभंगा जिले के केवटी थाना क्षेत्र के गठौली गांव में आरोप है कि समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने रास्ते में मौजूद मंदिर के पास बैठे लोगों पर लाठियों से हमला कर दिया, जिससे कम से कम छह लोग घायल हो गए।

Bihar News: दरभंगा में ताजिया लौटते वक्त भिड़े लोग,  मंदिर क
दरभंगा में ताजिया लौटते वक्त भिड़े लोग- फोटो : reporter

Bihar News:दरभंगा जिले के केवटी थाना क्षेत्र के गठौली गांव में मुहर्रम के ताजिया मिलान से लौट रहे जुलूस के दौरान हिंसा भड़क उठी। आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने रास्ते में मौजूद हिंदू समुदाय के लोगों पर लाठियों से हमला कर दिया, जिससे कम से कम छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए केवटी सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना उस वक्त हुई जब ताजिया मिलान के बाद मुस्लिम समुदाय का जुलूस गांव से होकर वापस लौट रहा था। आरोप है कि एक मंदिर और उसके पास बैठे कुछ हिंदू श्रद्धालुओं पर अचानक लाठियों से हमला किया गया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे स्थानीय विधायक ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि "हिंदू समाज के लोग मुहर्रम के मौके पर हमेशा सहयोग और सम्मान दिखाते हैं, लेकिन उनके साथ इस तरह की हिंसा निंदनीय है।" उन्होंने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

वहीं दूसरी ओर, घायलों से मिलने पहुंचे भाजपा विधायक मुरारी मोहन झा ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह एकतरफा हमला है, हिंदू समाज के लोग श्रद्धा से ताजिया देखने आए थे, लेकिन पर्व के नाम पर कुछ उपद्रवी तत्वों ने हमला कर दिया। यह क़तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"

विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि स्थानीय चौकीदार की भूमिका संदिग्ध है, और उसी के भड़कावे में यह तनाव पैदा हुआ। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और कठोर कार्रवाई की मांग की।

फिलहाल पुलिस गांव में कैंप कर रही है और इलाके में तनाव बना हुआ है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों की पहचान की जा रही है।कटिहार, दरभंगा, वैशाली समेत बिहार के विभिन्न हिस्सों में मुहर्रम के दौरान हुई हिंसात्मक घटनाएं अब सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रही हैं।

रिपोर्ट- वरुण ठाकुर