JAMUI : गुरुवार की देर शाम कोलकाता से अमृतसर जाने वाली अनन्या एक्सप्रेस के एसी कोच ए 1 में दुर्गंध महसूस हुई। देखते ही देखते कोच में धुआं फैल गया। इस दौरान यात्रियों में हड़कंप मच गया। धुंआ उठने का सिलसिला जमुई से पहले ही शुरू हुआ। इसके बाद ट्रेन जमुई रेलवे स्टेशन पर मेन लाइन में रुक गई।
लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और गार्ड सहित जमुई स्टेशन के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर अग्निशमन यंत्र से आग को बुझाई। आग बुझाने में 12 से 15 आग बुझाने वाली गैस का प्रयोग हुआ। इससे एक घंटे तक ट्रेन रुकी रही। आग बुझाने के बाद अनन्या एक्सप्रेस को रवाना किया गया।
कोच का ब्रेक शू उसी में चिपक गया। चलती ट्रेन में ब्रेक बेन्डिंग घर्षण से कोच में धुआं से आग उठने लगा। धुंआ और आग होने पर इसकी सूचना लोको पायलट को दी।इसकी जानकारी जब यात्रियों को हुई तो अफरातफरी मच गई।
ट्रेन रुकते ही यात्री स्टेशन पर उतर गए। हालांकि इस घटना से कोई जनहानि नहीं हुई है। इस दौरान जीआरपी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय,एसआई प्रमोद सहनी मौके पर पहुंच गए।
जमुई से सुमित की रिपोर्ट