DESK : ओडिशा में घर में घुसे जहरीले सांप ने एक साथ परिवार के चार लोगों को डंस लिया, जिसमें तीन सगी बहनों की मौत हो गई। वहीं पिता की हालत नाजुक बताई जा रही है। सर्पदंश से अपनी जान गंवानेवाली तीनों बहनों की पहचान सुधिरेखा (13 साल), शुभरेखा मलिक (12 साल) और सौरभी मलिक (3 साल) के रूप में की गई है।
घटना रविवार रात की है। तीकरपाड़ा पंचायत के तहत आने वाले चारियापाली गांव के रहने वाले सुरेंद्र मलिक अपने परिवार के साथ सो रहे थे। तभी रात में जब उनकी बेटियों की तबीयत बिगड़ने लगा तो पूरा परिवार जाग गया।
बच्चियों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। सुलेंद्र ने देखा की पास ही एक सांप रेंग रहा है। उन्होंने मदद के लिए पत्नी को बुलाया। तुरंत चारों को जिला अस्पताल ले जाया गया।
घटना तीनों बच्चियों को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। वहीं सुलेंद्र को बौध जिला अस्पताल से VIMSAR मेडिकल कॉलेज बुरला रेफऱ किया गया है। जानकारी के मुताबिक सुलेंद्र की भी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि संभव है करैत सांप ने तीनों बहनों को डसा हो।
ओडिशा में हर साल करीब 2500 से 6 हजार लोगों को सांप काटता है। इनमें से 400 से 900 लोग हर साल मर जाते हैं। 2023-24 में कम से कम 1011 लोगों की सांप काटने से मौत हो गई। वहीं इस साल भी अब तक 240 लोगों की जान सांप काटने की वजह से जा चुकी है। ओडिशा सरकार सांप काटने से मरने वाले लोगों के परिवार को चार लाख रुपये की सहायता राशि देती है।