पटना में संचार निगम एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन ने थर्ड मेंबरशिप वेरिफिकेशन कैंपेन के लिए सभा का किया आयोजन, भारी संख्या में एक्जीक्यूटिव ने लिया हिस्सा

पटना में संचार निगम एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन ने थर्ड मेंबरशिप वेरिफिकेशन कैंपेन के लिए सभा का किया आयोजन, भारी संख्या में एक्जीक्यूटिव ने लिया हिस्सा

PATNA : बीएसएनएल संचार परिसर पटना में संचार निगम एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन द्वारा थर्ड मेंबरशिप वेरिफिकेशन कैंपेन के लिए विशाल सभा का आयोजन किया गया। जिसमे बीएसएनएल बिहार के सभी एक्जीक्यूटिव भारी संख्या में भाग लिए।

इस कार्यक्रम में केंद्रीय टीम दिल्ली से एम एस अडसुल महासचिव, मनीष समाधियां ऑल इंडिया अध्यक्ष,पिंटू कुमार संयुक्त सचिव एसएनईए एवं एन डी राम महासचिव सेवा ने सभा को संबोधित किए।

सभी ने एग्जीक्यूटिव से एकजुट होने की अपील किए और बीएसएनएल में मजबूत संगठन एसएनईए को 100 प्रतिशत मत देकर एक पीएसयू एक एसोसिएशन की तर्ज पर जिताए और सभी एक्जीक्यूटिव के लंबित मुद्दों का निपटारा समयबद्ध तरीके से करेंगे।

एसएनईए बिहार परिमंडल की तरफ से परिमंडलीय सचिव अरविंद कुमार,परिमंडलीय अध्यक्ष रतीश कुमार एवम सेवा के परिमंडलीय सचिव मुकेश कुमार,परिमंडलीय अध्यक्ष मनोरंजन पासवान भी शामिल हुए। एसएनईए के परिमंडलीय कोषाध्यक्ष अमित कुमार श्रीवास्तव ने सभा का संचालन किया।

Find Us on Facebook

Trending News