बाढ़ विस के महागठबंधन प्रत्याशी की पहल, उमानाथ मंदिर परिसर में भक्तों के लिए लगवाया ठंडा पानी की मशीन..दवाओं का किया वितरण

PATNA: आज सावन मास की सोमवारी है. इस मौके पर शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. सावन मास के सोमवारी को बाढ़ में आस्था का केंद्र बाबा उमानाथ मंदिर में भी शिवभक्तों का हुजूम उमड़ा. भक्तों को कोई परेशानी न हो इसके मद्देनजर स्थानीय लोग सेवा में जुटे रहे. बाढ़ विधान सभा के महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी सत्येंद्र बहादुर ने शिवभक्तों को पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए ठंढा पानी का मशीन भक्तों की सेवा में समर्पित किया. इसके साथ ही उन्होंने दवा का भी वितरण किया. 

महागठबंधन प्रत्याशी रहे सतेन्द्र बहादुर की सामाजिक पहल

बाढ़ विधानसभा क्षेत्र से 2020 चुनाव में प्रत्याशी रहे सत्येंद्र बहादुर ने आज आस्था का केंद्र बाबा उमानाथ मंदिर परिसर में वोल्टास कंपनी का 150 लीटर का ठंडा पानी का मशीन भक्तजनों के सेवा में समर्पित किया गया , इस अवसर पर सत्येंद्र बहादुर ने कहा की भक्तजनों को पीने का पानी सुलभता से उपलब्ध हो इसके लिए मशीन का होना यहाँ बहुत जरुरी था. इस अवसर पर नगर परिषद के मुख्य पार्षद संजय कुमार “ गाय माता “, मंदिर के पुजारी नित्यानंद भारती , कारु सिंह , कुंदन सिंह , अमित सोलंकी , परमजीत , सुशांत सोलंकी , राजीव सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.