बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फालोअर्स वाले पहले खिलाड़ी बने भारतीय क्रिकेट कप्तान, जानिये सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले टॉप-10 भारतीय

सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फालोअर्स वाले पहले खिलाड़ी बने भारतीय क्रिकेट कप्तान, जानिये सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले टॉप-10 भारतीय

DESK: सोशल मीडिया का क्रेज आये दिन बढ़ता ही जा रहा है, हर उम्र और तबके के लोग आज सोशल मीडिया पर एक्टिव है, चाहे एक आम आदमी हो ,बॉलीवुड सितारे या फिर खेल से जुड़े खिलाड़ी .इस सिलसिले में खबर है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली  इंस्टाग्राम पर 7 करोड़ फॉलोअर्स वाले पहले भारतीय हो गए. वे क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनल मेसी और नेमार के बाद इस प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं.उन्होंने इस लिस्ट में बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रॉन जेम्स (6.90 करोड़ फॉलोअर्स) को पीछे छोड़ा है.

बता दें कि युवेंटस के स्ट्राइकर रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 23.2 करोड़ फॉलोअर्स हैं. दूसरे स्थान पर बार्सिलोना के लियोनल मेसी हैं. उनके 16.1 करोड़ फॉलोअर्स हैं, जबकि ब्राजीलियन फुटबॉलर नेमार को 14 करोड़ लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं.

प्रियंका चोपड़ा के है सबसे ज्यादा फॉलोअर्स -

कोहली के बाद इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली भारतीय प्रियंका चोपड़ा जोनास हैं. उन्हें 5.5 करोड़ लोग इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो करते हैं. तीसरे स्थान पर श्रद्धा कपूर हैं,उनके 5.1 करोड़ फॉलोअर्स हैं.कोहली इस प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले टॉप-10 भारतीयों में इकलौते खिलाड़ी हैं.

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले टॉप-10 भारतीय

सेलिब्रिटी    फॉलोअर्स

विराट कोहली    7 करोड़

प्रियंका चोपड़ा जोनास    5.50 करोड़

श्रद्धा कपूर    5.14 करोड़

दीपिका पादुकोण    5.10 करोड़

आलिया भट्ट    4.80 करोड़

नरेंद्र मोदी    4.59 करोड़

जैकलीन फर्नांडीस    4.30 करोड़

अक्षय कुमार    4.29 करोड़

नेहा कक्कड़    4.24 करोड़

कटरीना कैफ    4.11 करोड़

कोहली ने लॉकडाउन में एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट से 1.2 करोड़ रु. कमाए 

भारतीय कप्तान इंस्टाग्राम पर सिर्फ फॉलोअर के मामले में ही नहीं, बल्कि कमाई में भी आगे हैं. कोहली लॉकडाउन के दौरान स्पॉन्सर्ड इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट्स की लिस्ट में इकलौते क्रिकेटर थे. अटैन मैगजीन ने 12 मार्च से 14 मई के बीच खिलाड़ियों की कमाई को लेकर रिपोर्ट तैयार की थी और इसमें कोहली को हर पोस्ट से औसतन 1,26,431 पॉन्ड (करीब 1.2 करोड़ रुपए) की कमाई हुई.

कमाई के मामले में विराट छठे स्थान पर

उन्होंने इंस्टाग्राम पर तीन स्पॉन्सर्ड पोस्ट के जरिए कुल 3.6 करोड़ रुपए कमाए थे.खिलाड़ियों की लॉकडाउन के दौरान हुई कमाई के मामले में विराट कोहली छठे स्थान पर हैं. पहले नंबर पर फुटबॉलर रोनाल्डो हैं. उन्होंने बस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अकेले 18 करोड़ रुपए की कमाई की .

Suggested News