बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नालंदा में सोगरा वक्फ इस्टेट और सोगरा कॉलेज प्रबंधन ने वित्तीय अनियमितता का किया खंडन, कहा किसी भी जाँच का सामना करने को हैं तैयार

नालंदा में सोगरा वक्फ इस्टेट और सोगरा कॉलेज प्रबंधन ने वित्तीय अनियमितता का किया खंडन, कहा किसी भी जाँच का सामना करने को हैं तैयार

NALANDA : सोगरा वक्फ इस्टेट और सोगरा कॉलेज के प्रबंधन ने हाल ही में लगाए गए वित्तीय अनियमितताओं और अवैध नियुक्तियों के आरोपों का मोतबल्ली मोहखतरूल हक ने खंडन किया है। सोगरा वक्फ इस्टेट के मोतवल्ली मोख्तारुल हक, कॉलेज सचिव एम.बी. शहाबुद्दीन और अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं।

25 लाख रुपये की निकासी के संबंध में उन्होंने स्पष्ट किया कि यह राशि कोविड-19 के दौरान वक्फ इस्टेट की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए कर्ज के रूप में ली गई थी। इसका उपयोग कर्मचारियों के वेतन और अन्य आवश्यक खर्चों के लिए किया गया।

इंटर कॉलेज के नए भवन निर्माण और विज्ञान खंड के निर्माण के संबंध में उन्होंने कहा कि ये प्रस्ताव पहले से ही पारित किए जा चुके हैं और इन पर कार्य प्रगति पर है। अवैध नियुक्तियों के आरोप को खारिज करते हुए प्रबंधन ने कहा कि केवल दैनिक मानदेय पर कुछ लोगों को रखा गया है, कोई स्थायी नियुक्ति नहीं की गई है।

प्रबंधन ने जोर देकर कहा कि सभी कार्य नियमानुसार और प्रबंधन समिति की सहमति से किए गए हैं। उन्होंने इन आरोपों को राजनीतिक प्रेरित बताया और कहा कि वे किसी भी जांच का सामना करने को तैयार हैं। कहा की साजिश के तहत आरोप लगाये जा रहे है। 

नालंदा से राज की रिपोर्ट

Editor's Picks