नालंदा -रहूई थाना क्षेत्र के मई गांव के पईन में सुबह-सुबह शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। मृतक की पहचान अस्थावां थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव निवासी ललटू सिंह यादव के रूप में किया गया है। वह पिछले दो महीने से ससुराल में ही रह रहा था।
जैसे ही यह खबर ग्रामीणों को लगी उनका हुजूम घटनास्थल पर जुट गई । मृतक के परिजनों का आरोप है कि करीब आधे दर्जन की संख्या में दामाद की पीट-पीटकर हत्या कर उसके शव को खेतों के तरफ सूखे हुए पईन में फेक दिया था।
मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। सुबह घूमने निकले ग्रामीणों की नजर शव के ऊपर पड़ी जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
घटना की जानकारी होते ही रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं ।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के ससुराली पक्ष के लोगों का कहना है कि जहर देकर दामाद की हत्या की गई है जबकि मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसकी पुत्र की हत्या पीट-पीट कर की गई है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कर्म का पता चल सकेगा।
रिपोर्ट- राज पाण्डेय