बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में पर्यटन विकास के लिए शुरू हुई खास पहल, तेजस्वी यादव ने सभ्यता, संस्कृति, विरासत के सफर का किया शुभारंभ

बिहार में पर्यटन विकास के लिए शुरू हुई खास पहल, तेजस्वी यादव ने सभ्यता, संस्कृति, विरासत के सफर का किया शुभारंभ

पटना. बिहार में पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को पर्यटन विभाग द्वारा बिहार कार रैली का शुभारंभ किया गया. बिहार के उप मुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी यादव ने एक साथ 15 एसयूवी कार और कुल 30 बाइक सवारों से जुडी इस रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया. कार रैली में कैप्टन सहित कुल 30 व्यक्ति सवार रहे. 

तेजस्वी ने कहा कि बिहार की सभ्यता, संस्कृति, विरासत के सफर का यह शुभारंभ है। सभ्यता, संस्कृति एवं विरासत का सफर अपने नाम की सार्थकता व उद्देश्यों को पूर्ण करते हुये बिहार के पर्यटकीय स्थलों का व्यापक प्रचार-प्रसार करेगी।

बिहार कार रैली के प्रतिभागी पटना-गया-बोधगया, राजगीर-रोहतास जैसे शहरों के पर्यटक स्थलों का भ्रमण करते हुये गंतव्य स्थान पर पहुंचेंगे। इस दौरान वे सभी हेरिटेज वॉक, रील मेकिंग सहित विविध कार्यक्रमों के माध्यम से प्रचार प्रसार करेंगे।



Suggested News